MP में इंसानियत शर्मसार! दलित की पीट-पीटकर हत्या, मां को किया निर्वस्त्र, यौन उत्पीड़न केस में समझौते का बना रहे थे दबाव

पुलिस के मुताबिक, 2019 में पीड़िता की बहन ने धमकी देने और पीटने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह केस कोर्ट में लंबित है।

मध्य प्रदेश में दलित की पीट-पीटकर हत्या, मां को किया निर्वस्त्र।
मध्य प्रदेश में दलित की पीट-पीटकर हत्या, मां को किया निर्वस्त्र।
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में दलितों के खिलाफ उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ताजा मामला सागर जिले में सामने आया है। यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ ने एक दलित को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी मां को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। मृतक दलित की बहन और दलित महिला की बेटी ने 2019 के एक मामले में समझौता करने से इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज भीड़ उनके घर पर हमला बोल दिया।

भीड़ ने मृतक दलित की बहन को पीटा और जब उसकी मां ने अपने बेटे को हमलावरों से बचाने की कोशिश की तो उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले के 9 मुख्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनमें से तीन के खिलाफ हत्या के आरोप और एससी/एसटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके के अनुसार, इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पीड़त महिला ने सुनाई आपबीती

पीड़ित दलित युवती की मां ने दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने मेरे बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। वह बच नहीं सका। महिला ने बताया कि मुझे निर्वस्त्र कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तन ढंकने के लिए एक तौलिया दिया। महिला ने बताया कि मैं वहां तौलिया से अपने तन को ढक कर खड़ी रही, जब तब मुझे साड़ी नहीं दी गई। पीड़ित दलित महिला ने बताया कि भीड़ ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की। घर का सारा सामान तोड़ दिया। यहां तक कि हमलावरों ने पक्की छत भी तोड़ दी। इसके बाद हमलावर उसके दो और बेटों की तलाश में दूसरे घर में घुस गए।


पीड़िता की चाची के घर में घुसे हमलावर

पीड़िता की चाची ने बताया कि कुछ लोग उनके घर में भी घुस गए और उनके पति और बच्चों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि हमलावर मेरे बच्चों और पति की भी हत्या कर देते। उन्होंने बताया कि हमलावर हमारे घर में घुसे और फ्रिज चेक किया। हम बेहद डर गए थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें।

दलित के घर पर आखिर क्यों हमला हुआ?

पुलिस के मुताबिक, 2019 में पीड़िता की बहन ने धमकी देने और पीटने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह केस कोर्ट में लंबित है। इस मामले में हमलावर समझौता के लिए दबाव बना रहे थे। जब पीड़िता की बहन समझौते के लिए तैयार नहीं हुई तो उनके घर पर हमला किर दिया गया।

घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत मदद का आश्वासन देने और गिरफ्तारी की सूचना देने के बाद पीड़ित परिवार ने शव का अंतिम संस्कार किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia