महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ से 'गुपचुप' तरीके से भेजता है खत, सीसीटीवी कैमरे में रंगेहाथों हुआ कैद

महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने बताया, "कुछ दिन पहले सीसीटीवी रिकॉर्डिग में एक नर्सिग स्टाफ (संविदा कर्मचारी) सुकेश चंद्रशेखर से कुछ पेपर लेते हुए देखा गया था। जब कर्मचारी से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसे सुकेश ने किसी को देने के लिए यह खत दिया था।"

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाठग सुकेश चंद्रशेखर बेशक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हो, लेकिन वो अभी भी बाहर के लोगों से संपर्क में है। चंद्रशेखर को अधिकारियों ने जेल के अंदर से एक खत भेजते हुए पकड़ा है। चंद्रशेखर को पिछले साल हाई प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने बताया, "कुछ दिन पहले सीसीटीवी रिकॉर्डिग में एक नर्सिग स्टाफ (संविदा कर्मचारी) सुकेश चंद्रशेखर से कुछ पेपर लेते हुए देखा गया था। जब कर्मचारी से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसे सुकेश ने किसी को देने के लिए यह खत दिया था।"


सुकेश चंद्रशेखर इस समय तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 में बंद है। सूत्रों की मानें तो चंद्रशेखर मई के शुरुआती दिनों में भूख हड़ताल पर था, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे 9 जून को जेल स्थित हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इस दौरान वह इस स्टाफ के कर्मचारी से मिला था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia