राजधानी दिल्ली में मेल नर्स की गला रेतकर हत्या, शौचालय में मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी ने कहा कि पत्नी के मुताबिक, वह मंगलवार सुबह 6:05 बजे उठी और उन्‍होंने रामजी लाल को शौचालय के बाहर खून से लथपथ पाया। उसके पास ही एक चाकू पड़ा हुआ था। रामजी लाल को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजधानी दिल्ली में मेल नर्स की गला रेतकर हत्या, शौचालय में मिला खून से लथपथ शव
राजधानी दिल्ली में मेल नर्स की गला रेतकर हत्या, शौचालय में मिला खून से लथपथ शव
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली के उत्तरपूर्वी दिल्ली जिले के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक 37 वर्षीय मेल नर्स का खून से लथपथ शव शौचालय के बाहर से मिला है। मृतक की पहचान दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर निवासी रामजी लाल कुमावत के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक हत्या की सूचना मंगलवार सुबह 6:52 बजे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से मिली, जिसके बाद पुलिस टीम को न्यू उस्मानपुर इलाके में भेजा गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक रामजी लाल कुमावत की पत्नी सुधा कुमावत ने पुलिस को बताया कि उनकी और रामजी लाल की शादी को 12 साल हो गए थे। उनके दो बच्चे हैं, दोनों लड़के 11 और 8 साल के हैं। वे राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं।''


डीसीपी ने कहा कि रामजी लाल जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में नर्स के रूप में काम करते थे, जबकि सुधा 2016 से सीलमपुर के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में काम करती हैं। सुधा के मुताबिक, मंगलवार को वे राजस्थान के जयपुर में एक शादी में शामिल होने के बाद रात 12:30 बजे अपने घर पहुंचे थे। बच्चे एक कमरे में सोने चले गए, जबकि पति-पत्नी दूसरे कमरे में सोने जाने से पहले लगभग एक घंटे तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे।

डीसीपी ने कहा कि पत्नी के मुताबिक, वह मंगलवार सुबह 6:05 बजे उठी और उन्‍होंने रामजी लाल को शौचालय के बाहर खून से लथपथ पाया। उसके पास ही एक चाकू पड़ा हुआ था। रामजी लाल को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गर्दन के दाहिनी ओर एक गहरा कटा हुआ घाव पाया गया। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia