मध्य प्रदेश में पुलिस की बड़ी लापरवाही, धार के थाना परिसर में पेड़ से लटककर युवक ने की खुदकुशी

मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ थाना परिसर में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

आईएएनएस

मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ थाना परिसर में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ थाना क्षेत्र का प्रदीप डामोर एक युवती को भगा ले गया था। युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार की रात को युवती के परिजन युवती और युवक को लेकर थाने पहुंची। युवती को तो पुलिस ने घर जाने दिया, मगर युवक प्रदीप को थाने में ही रोक लिया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आईएएनएस को बताया है कि थाने के परिसर के करीब ही एक मंदिर है। इस मंदिर के परिसर में कई लोग सोते हैं, प्रदीप भी वहां सोने चला गया और सुबह उसने मंदिर के करीब स्थित पेड़ में फंदा बांधकर लटक गया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक सहायक उपनिरीक्षक, दो आरक्षण और होमगार्ड के एक जवान को निलंबित कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia