Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडिस और पिंकी ईरानी से EoW की पूछताछ, देने होंगे इन सवालों के जवाब

जैकलीन के अलावा EOW ने पिंकी ईरानी को भी समन जारी किया था। पिंकी भी पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंची हैं। पिंकी ईरानी ने जैकलीन से सुकेश की बात कराने में मदद की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को दिल्ली स्थित EOW दफ्तर पहुंची। जैकलीन ने EOW दफ्तर में पिछले दरवाजे से एंट्री ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

जैकलीन के अलावा EOW ने पिंकी ईरानी को भी समन जारी किया था। पिंकी भी पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंची हैं। पिंकी ईरानी ने जैकलीन से सुकेश की बात कराने में मदद की थी। खबर है कि जैकलीन और पिंकी को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जायेगी।

EOW की ज्वॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा , स्पेशल कमिश्नर रविन्द्र यादव और इनके अलावा लगभग 5 से 6 अफसर जैकलीन से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जैकलीन से सुकेश चंद्र शेखर संग उनके रिश्तों को लेकर पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा सुकेश ने एक्ट्रेस को जो महंगे और कीमती गिफ्ट दिए हैं, उसको लेकर भी जैकलीन से सवाल किए जाएंगे. जैकलीन से पूछा जायेगा कि वो कितनी बार सुकेश से मिलीं और कितनी बार उन्होंने सुकेश से फोन पर बातचीत की है

आपको बता दें, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच के दायरे में करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी और धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से ये पूछताछ हो रही है।

यूनिट के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने प्रश्नावली की एक लंबी सूची तैयार की है जो अभिनेत्री से पूछी जाएगी। सूत्र ने कहा, "हम उनसे चंद्रशेखर के साथ उनके संबंधों और ठग से मिले उपहार, पैसे के बारे में पूछेंगे। हम ईरानी और फर्नाडीज का सामना कर सकते हैं।" ऐसी संभावना है कि पूछताछ दो या तीन दिनों तक चल सकती है। ईरानी और फर्नाडीज से जो सवाल पूछे जाएंगे, उन्हें शीर्ष अधिकारियों ने चंद्रशेखर के झूठ को नाकाम करने के लिए तैयार किया है।

इससे पहले सितंबर के पहले हफ्ते में ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने इस मामले में एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही की गवाही दर्ज की थी। चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर से कथित संबंधों के लिए पूछताछ की है। पिछले साल अप्रैल में उन्हें 2017 के चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक पूर्व नेता शामिल थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia