MP: रायसेन के पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत का मामला गहराया, अब ड्राइवर का शव पेड़ से लटका मिला

अभी पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत की जांच किसी नतीजे पर पहुंची भी नहीं थी कि अब उनके ड्राइवर छोटू बिहारी का शव सोमवार को मांगरोल के नर्मदा घाट के करीब बबूल के पेड़ से लटका मिला। छोटू बिहारी के शव के फंदे से लटके मिलने का मामला भी संदिग्ध हो गया है।

मध्य प्रदेश के रायसेन के पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत के बाद अब उनके ड्राइवर का शव पेड़ से लटका मिला
मध्य प्रदेश के रायसेन के पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत के बाद अब उनके ड्राइवर का शव पेड़ से लटका मिला
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीते दिनों बीजेपी के पूर्व विधायक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला और गहरा गया है। क्योंकि अब उनके ड्राइवर का शव एक पेड़ से लटका मिला है और उसकी मौत भी संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है, लेकिन कई सवाल खड़े हो गए हैं।

दरअसल रायसेन जिले के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल का बीते दिनों घर के बाथरूम में शव मिला था। उनके शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद मामला संदिग्ध हो गया था। अंतिम संस्कार किए जाने से पहले भगवत सिंह पटेल की बेटियों के आपत्ति दर्ज कराने पर शव का पोस्टमार्टम हुआ। क्योंकि, उनके शरीर पर गोली लगने जैसे निशान मिले थे, इसीलिए उनकी मौत संदिग्ध मानी गई।


अभी पूर्व विधायक की संदिग्ध मौत की जांच किसी नतीजे पर पहुंची भी नहीं थी कि अब उनके ड्राइवर छोटू बिहारी का शव सोमवार को मांगरोल के नर्मदा घाट के करीब बबूल के पेड़ से लटका मिला। छोटू बिहारी के शव के फंदे से लटके मिलने का मामला भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

रायसेन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और जल्द ही मामले की उद्भेदन करने का दावा किया है। लेकिन सत्ताधारी दल के पूर्व विधायक की उन्हीं के घर में संदिग्ध हालत में मौत और उसके बाद ड्राइवर की भी संदिग्ध हालत में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia