MP: BJP नेता का पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए ली गई राशि!

कांग्रेस की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में जो व्यक्ति पैसे लेते नजर आ रहा है, उसे आगर मालवा जिले के कारण बीजेपी मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है।

फोटो: सोशस मीडिया
फोटो: सोशस मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का नोटों की गडिडयों के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो के साथ बीजेपी पर तंज कसा है और कहा है कि बीजेपी नेताओं का भ्रष्टाचार जारी है।

कांग्रेस की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में जो व्यक्ति पैसे लेते नजर आ रहा है, उसे आगर मालवा जिले के कारण बीजेपी मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, अगर मालवा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है, आवेदक अजय नायक ने आरोप लगाया है कि मंडल अध्यक्ष ने इनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए यह राशि ली है।


सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति पांच-पांच सौ रुपये की गड्डी लिए हुए दिखाया गया है, जिसे बीजेपी नेता बताया गया है।

बताया गया है कि अजय नायक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस प्रकरण से बचाने के लिए बीजेपी नेता ने रकम मांगी थी। रकम के लेनदेन पर ही दोनों के बीच विवाद हुआ था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia