मुंबई पुलिस ने जब्त किया गुटखा, पान-मसालों का सवा करोड़ का जखीरा, कई हिरासत में

मुंबई पुलिस ने नए साल पर एक गोदाम में छापा मारकर करीब सवा करोड़ कीमत का पान मसाला और गुटखे का जखीरा बरामद किया है। महाराष्ट्र में पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मुंबई पुलिस ने नए साल के दिन दक्षिण मुंबई के एक गोदाम पर छापा मार कर 1.22 करोड़ रुपये की कीमत का प्रतिबंधित गुटखा और पान-मसालों का जखीरा जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने वहां से 1.22 लाख रुपये नकदी भी बरामद की।

एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) के अधिकारी सचिन वाजे को प्रतिबंधित गुटखा और पान-मसाला के विशाल भंडारण की सूचना मिली, जिसके आधार पर शुक्रवार को एक टीम ने नागपाड़ा इलाके के भरत बाजार इलाके में छापेमारी की।

इस रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें सेवरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद दोनों को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने कहा, "इसके साथ ही क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, स्टॉकिस्टों और कंट्राबेंड सामान के विक्रेताओं के खिलाफ भी अपराध दर्ज किए हैं और नागपाड़ा पुलिस स्टेशन द्वारा आगे की जांच की जा रही है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */