'दस करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा...', सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी
धमकी देने वाले ने खुद को अरजू बिश्नोई बताया और चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते में फिरौती की रकम नहीं दी गई तो बी प्राक को गंभीर नुकसान होगा।

पंजाबी सिंगर बी प्राक को धमकी मिल रही है। लॉरेंस गैंग ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। यह धमकी पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए मिली थी।
इससे पहले 5 जनवरी को दिलनूर को दो बार एक विदेशी नंबर से फोन भी किया गया था, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की थी। फिर 6 जनवरी को फिर से एक और विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को अरजू बिश्नोई बताया और बी प्राक से फिरौती की रकम मांगने की बात कही।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, दिलनूर ने एसएसपी मोहाली के पास शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि वह बी प्राक को 10 करोड़ रुपये की फिरौती देने के लिए कहें। धमकी दी गई थी कि यदि एक हफ्ते के अंदर फिरौती की रकम नहीं दी गई, तो बी प्राक को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
दिलनूर ने यह भी बताया कि 5 जनवरी को उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आई थी, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। फिर 6 जनवरी को एक दूसरे विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसे उन्होंने उठाया, लेकिन कॉल के दौरान कुछ संदिग्ध बातों को महसूस करते हुए उन्होंने तुरंत कॉल काट दी। इसके बाद उन्हें एक ऑडियो संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें फिरौती की धमकी दी गई थी।
धमकी मिलने के बाद दिलनूर ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया। एसएसपी मोहाली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब कॉल के स्रोत और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है।