लखनऊ में बैंक लॉकर लूटने वाले गैंग के एक और बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर, गाजीपुर में मारा गया
बदमाश सन्नी दयाल की पुलिस से मठभेड़ गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र की बारा पुलिस चौकी के पास हुई। बैंक लूट में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने की है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की लूट को अंजाम देने वाले गैंग के दो बदमाशों का पुलिस ने अब तक एनकाउंटर कर दिया है। गैंग के दूसरे बदमाश और 25 हजार के इनामी सन्नी दयाल का भी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। यह मुठभेड़ सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई।
बताया जा रहा है कि बदमाश सन्नी दयाल की पुलिस से मठभेड़ गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र की बारा पुलिस चौकी के पास हुई। बैंक लूट में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने की है। इससे पहले पुलिस में लखनऊ में किसान पथ पर मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को मार गिराय था।
इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर लूट करने के मामले में अब तक दो बदमाश मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और तीन बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो बदमाश अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। फरार मिथुन कुमार और विपिन कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
इससे पहले सोमवार को लखनऊ पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच में लूट के 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद बिहार के एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी। वहीं, दूसरी कार में सवार 4 अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इनमें सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल शामिल थे। इसके अलावा जो पकड़े गए थे उनकी पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है। तीनों कार में सवार थे और आउटर रिंग रोड से भागने की कोशिश कर रहे थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia