देहरादून पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूटकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दरोगा को लगी गोली, एक लुटेरा भी घायल

देहरादून पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूटकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दरोगा को लगी गोली, एक लुटेरा भी घायल

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश और दारोगा घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में ले जाया गया।

बसंत विहार इलाके में सोसाइटी में लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा। बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस ने जंगलों में कांबिंग की। इस दौरान पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक दारोगा और एक बदमाश घायल हो गया, जिनको तत्काल कोरोनेशन हॉस्पिटल ले जाया गया।

मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश फरार हो गया था, जिसकी तलाश में संयुक्त अभियान चलाया गया और पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया। वहीं पुलिस टीम बदमाश को पूछताछ के लिए लेकर रवाना हुई। एसएसपी अजय सिंह घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। बदमाश से लगातार पूछताछ जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia