कोरोना लॉकडाउन में भी अपराधी बेलगाम, बिहार के बेगूसराय में पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड जवान की मौत

कोरोना लॉकडाउन में बेगूसराय के अपराधी बेलगाम हो गए हैं। जहां शुक्रवार को बदमाशों ने फायरिंग की तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान एक होमगार्ड और दो महिलाओं की गोली लगने से मौत की भी खबर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट काल में भी अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय का है। जहां शुक्रवार को बदमाशों ने फायरिंग की तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान एक होमगार्ड और दो महिलाओं की गोली लगने से मौत की भी खबर है।

दरअसल, शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक पुलिस गश्ती टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें होमगार्ड के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। घटना नगर निगम क्षेत्र के पन्हास चौक की है। हालांकि, इसमें पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग के आरोपी तीनों बदमाशों को मौके से ही पकड़ने में कामयाब रहे।


दूसरी ओर बेगूसराय में शुक्रवार को ही दो और और फायरिंग की घटनाएं हुईं, जिसमें अपराधियों ने दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दो लोग घायल भी हैं। एक घटना डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है जहां दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने आटा मिल पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में आटा मिल मालिक सागर सिंह की पत्नी रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मिल पर आटा पिसाने आई एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बता दें कि लॉकडाउन में बेगूसराय के अपराधी बेलगाम हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 7964 मामले और 265 संक्रमितों की हुई मौत

ट्रम्प ने WHO से तोड़े सारे अमेरिकी रिश्ते, कहा- इस पर है चीन का कंट्रोल

सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल होने पर मोदी का पत्र, लिखा- कोई संकट भारत का भविष्य निर्धारित नहीं कर सकता

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia