पंजाबः CBI ने रोपड़ के निलंबित DIG के आवास पर मारा छापा, नकदी समेत कीमती सामान जब्त

भुल्लर को एक कबाड़ विक्रेता से ‘सेवा पानी’ के नाम पर 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर ली गई तलाशी के दौरान 7.5 करोड़ रुपये नकदी और 2.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए गए।

CBI ने रोपड़ के निलंबित DIG के आवास पर मारा छापा, नकदी समेत कीमती सामान जब्त
i
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर गुरुवार को छापा मारा और दूसरे दौर की तलाशी ली, जिसमें नकदी और कीमती सामान जब्त किया गया। भुल्लर को पिछले हफ्ते रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक, भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित आवास पर ताजा छापेमारी इन खबरों के बीच की गई कि वह एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और परिसर की कीमत का भी आकलन किया।

भुल्लर को एक कबाड़ विक्रेता से ‘सेवा पानी’ के नाम पर आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर ली गई तलाशी के दौरान 7.5 करोड़ रुपये नकदी और 2.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान रोलेक्स और राडो ब्रांड की 26 लग्जरी घड़ियां, परिवार के सदस्यों और संदिग्ध बेनामी संस्थाओं के नाम पर दर्ज 50 से अधिक अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, कई बैंक खातों का विवरण और लॉकर की चाबियां तथा 100 जिंदा कारतूस के साथ चार आग्नेयास्त्र भी जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके कई बैंक लॉकर की भी जांच की है।


भुल्लर को फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ निवासी एक कबाड़ व्यापारी की शिकायत पर मोहाली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। शिकायकर्ता ने भुल्लर पर उसके खिलाफ 2023 में दर्ज प्राथमिकी का निपटारा करने के एवज में मासिक स्तर पर कुछ धनराशि देने की मांग करने का आरोप लगाया था। किरशानु नाम के एक बिचौलिये को भी गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 21 लाख रुपये जब्त किए गए थे।

सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, शिकायतकर्ता आकाश बट्टा ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने सरहिंद में उसके खिलाफ दर्ज मामले का निपटारा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसके व्यवसाय के खिलाफ आगे कोई दंडात्मक या प्रतिकूल पुलिस कार्रवाई नहीं की जाएगी, अपने बिचौलिये के माध्यम से रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि भुल्लर हर महीने कुछ धनराशि के भुगतान की मांग कर रहे थे, जिसे ‘सेवा-पानी’ कहा जाता है। उसने दावा किया कि भुगतान न किए जाने की सूरत में भुल्लर ने उसे व्यापार से संबंधित आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी थी। शिकायकर्ता ने दावा किया कि उस पर फर्जी बिल का इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।

हरचरण सिंह भुल्लर को नवंबर 2024 में डीआईजी रोपड़ रेंज नियुक्त किया गया था। रोपड़ रेंज में मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हरचरण सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमएस भुल्लर के बेटे हैं।

इसे भी पढ़ेंः पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर गिरफ्तार, CBI ने इस मामले में किया एक्शन, जानें क्या है मामला?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia