राजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम, उसके साथी 8 दिन की पुलिस हिरासत में, पुलिस ने कहा- पांचों के खिलाफ पुख्ता सबूत

शिलांग के एएसपी आशीष ने दावा किया कि इस केस में गिरफ्तार पांचों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई सबूत इकट्ठे हुए हैं, जिनके आधार पर हम यह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि ये पांचों आरोपी इस अपराध में संलिप्त हैं।

राजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम, उसके साथी 8 दिन की पुलिस हिरासत में, पुलिस ने कहा- पांचों के खिलाफ पुख्ता सबूत
राजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम, उसके साथी 8 दिन की पुलिस हिरासत में, पुलिस ने कहा- पांचों के खिलाफ पुख्ता सबूत
user

नवजीवन डेस्क

मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और उसके चार अन्य साथियों को शिलांग की एक अदालत ने बुधवार को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम (24) के साथ हनीमून मनाने मेघालय आए थे और दोनों 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में लापता हो गए थे। राजा का शव लंबी तलाशी के बाद दो जून को एक खाई में मिला था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम को मंगलवार देर रात पूर्वोत्तर राज्य लाया गया, जबकि चार अन्य को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को यहां लाया गया। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया, ‘‘पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड का अनुरोध किया था। अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की।’’


सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ने और अपराध का दृश्य दोहराने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था।

शिलांग के एडिशनल एसपी आशीष ने दावा किया कि इस केस में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास जांच के दौरान कई सबूत इकट्ठे हुए हैं, जिनके आधार पर हम यह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि ये पांचों आरोपी इस अपराध में संलिप्त हैं। यदि भविष्य में जांच के दौरान और तथ्य सामने आते हैं, तो हम इस केस को और मजबूत करने की दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सोनम के परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं, वो इन पांच आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन जांच अभी जारी है। हो सकता है, इस मामले में 5 से अधिक लोग आरोपी हों। वारदात के बाद आरोपियों की लोकेशन और मूवमेंट पर भी पुलिस गहराई से जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी शिलांग से गुवाहाटी, फिर इंदौर और अंत में गाजीपुर पहुंचे। इस संदर्भ में जब एडिशनल एसपी से पूछा गया कि क्या यह कोई खास मूवमेंट पैटर्न है, तो उन्होंने कहा कि यह अभी जांच का विषय है। जैसे ही पूछताछ आगे बढ़ेगी, हमें और जानकारी मिलेगी कि यह मूवमेंट प्लान किया हुआ था या महज भागने की कोशिश थी। यह भी पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या इनका कोई और ठिकाना था या कोई और जगह भी ये लोग गए थे। उन्होंने आगे कहा कि हम इस घटना से जुड़े हुए सभी तारों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केस में जो भी महत्वपूर्ण तथ्य होंगे, उन्हें हम पूरी गंभीरता से जांच में शामिल करेंगे। हमारा उद्देश्य यह है कि इस हत्याकांड की तह तक पहुंचा जाए और हर आरोपी को कानून के कठघरे में लाया जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia