राजस्थानः धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता की हत्या पर उठे सवाल, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सरकार को घेरा
धौलपुर में कुछ बदमाशों ने युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह पर राजाखेड़ा पंचायत समिति के सामने घेरकर हमला कर दिया। हमले में भूपेंद्र बुरी तरह घायल हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

राजस्थान के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या पर बीजेपी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। भूपेंद्र राजपूत की हत्या के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
धौलपुर जिले में कुछ बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह की पिटाई कर दी जिससे उनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कुछ बदमाशों ने युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह को राजाखेड़ा पंचायत समिति के सामने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। हमले में भूपेंद्र बुरी तरह घायल हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता गजेंद्र सिंह ने 4-5 अज्ञात लोगों पर हमले का आरोप लगाया है।
घटना को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, "हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं। पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। भूपेंद्र के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
वहीं, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भूपेंद्र सिंह की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।"
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने हमले की निंदा की है। गोविंद सिंह डोटासरा ने 'एक्स' पर लिखा, 'राजस्थान में व्याप्त गुंडाराज ने परिवार के इकलौते चिराग राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की जान ले ली, कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं।' उन्होंने कहा कि भूपेंद्र की मृत्यु अत्यंत दु:खद है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। डोटासरा ने कहा कि न्याय की लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी शोकाकुल परिवारजनों के साथ खड़ी है।
डोटासरा ने सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या राजस्थान सरकार के अधीन कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का एक जीता जागता उदाहरण है। भूपेंद्र के लिए न्याय का संघर्ष कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा।"
धौलपुर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। धौलपुर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "इस संबंध में सीओ मनियां के नेतृत्व में सर्किल के सभी थानों की टीमें मौके पर हैं। अग्रिम कार्रवाई और आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।" राजाखेड़ा के थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर तीन-चार लोगों ने भूपेंद्र के साथ मारपीट की है तथा मंगलवार शाम भूपेंद्र के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia