रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती मामला: पुलिस को मिली दो लावारिस बाइक, बदमाशों का नहीं लगा सुराग

अजय सिंह ने दावा किया है कि जिस भी बिल में अपराधी छुपे हैं, उसी बिल में से दून पुलिस उन्हें दबोच कर पूरे मामले से जल्द ही पर्दा उठायेगी और बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देहरादून में रिलायंस ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता करने में अब तक नाकाम रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जनता को भरोसा देते हुए बहुत जल्द इसका खुलासा करने का दावा भी किया है।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश देहरादून के सहसपुर से होते हुए जंगल के रास्ते फ़रार हो गए। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया और एक बार फिर देहरादून पुलिस को मिला इनपुट कामयाब रहा।


सघन चेकिंग के दोरान लुटेरे बदमाश बाइक छोड़ के भाग गए। चेकिंग के दौरान पुलिस को दो लावारिस बाइक मिली है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि ये वही बाइक हैं जिनसे पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

अजय सिंह ने दावा किया है कि जिस भी बिल में अपराधी छुपे हैं, उसी बिल में से दून पुलिस उन्हें दबोच कर पूरे मामले से जल्द ही पर्दा उठायेगी और बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।


गुरुवार को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शो रूम में महज 25 मिनट में 5 बदमाशों ने पूरे शो रूम पर हाथ साफ कर लिया था। बदमाशों ने करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया और फरार होने में कामयाब हो गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia