मुजफ्फरनगर: फिल्मी स्टाइल में हिरासत से फरार होने वाला कुख्यात बदमाश रोहित उर्फ ‘सांडू’ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

सुपारी किलर रोहित उर्फ ‘सांडू’ पर संगीन मामलों के 40 मुकदमे और राकेश यादव पर 10 से 12 मुकदमे दर्ज हैं । रोहित को पुलिस अभिरक्षा में छुड़ाने में राकेश यादव भी शामिल थाम वह भी रोहित गैंग का सदस्य था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी कुख्यात रोहित सांडू और 50 हजार के ईनामी बदमाश राकेश यादव को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के भी दो लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की यह घटना मुजफ्फरनगर के मंडी इलाके में बिलासपुर गांव में हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल और बाइक बरामद की है।

बता दें कि लगभग डेढ़ महीने पहले कुख्यात बदमाश रोहित सांडू को मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील से फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से छुड़ाया गया था। बदमाशों ने दोपहर के वक्त करीब दो बजे पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर सालारपुर गांव में एक ढाबे से कुख्यात रोहित उर्फ 'सांडू' को छुड़ा लिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित को एक सुनवाई के लिए मिर्ज़ापुर की जेल से मुज़फ्फरनगर लाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस के लोग सांडू के साथ एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। इसी बीच सफेद रंग की कार से कुछ लोग वहां आए। रोहित सांडू ने उन लोगों को पहचान लिया और मौका पाकर उसने टेबल पर बैठे पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया था। तभी अचानक कार से बदमाशों ने पुलिस पर फाइरिंग शुरू कर दी।

बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में एक दरोगा जख्मी हो गया था। इसी बीच भगदड़ मचते ही बदमाश अपने साथी रोहित को साथ लेकर फरार होने में सफल हो गए। इस घटना में फायरिंग में घायल हुए मिर्जापुर के एसआई दुर्ग विजय सिंह की मौत हो गई थी।


ऐसे मिला सुराग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भूपेन्द्र बाफर नाम के एक शख्स को मेरठ से गिरफ्तार किया था। भूपेंद्र रोहित सांडू को हिरासत से छुड़ाने वाले लोगों में शामिल था। पुलिस पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र ने बताया कि सुशील मूंछ पर हमला करने के लिए सुपारी किलर रोहित को फरार कराया गया था।

एडीजी के मुताबिक सुपारी किलर रोहित पर संगीन मामलों के 40 मुकदमे और राकेश यादव पर 10 से 12 मुकदमे दर्ज हैं । रोहित को पुलिस अभिरक्षा में छुड़ाने में राकेश यादव भी शामिल थाम वह भी रोहित गैंग का सदस्य था।

मुठभेड़ के दौरान चौकी इंचार्ज अजय कुमार और एसओजी के कांस्टेबल विनीत कपासिया गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों को ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */