तेजस एक्सप्रेस में विदेशी महिला से छेड़खानी, RPF कांस्टेबल पर आरोप, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के साथ यह घटना तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर 1-1 में हुई। महिला ने घटना के बाद फौरन शोर मचाया जिसके बाद कई लोग वहां एकत्र हो गए। आरोपी सिपाही को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। विदेशी महिला को दिल्ली से अगरतला जाना था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस में एक आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा एक विदेशी महिला से छेड़खानी का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीडित महिला की शिकायत पर कानपुर जीआरपी ने छेड़खानी के आरोप में आरपीएफ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ में तैनात आरपीएफ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तेजस एक्सप्रेस में सुरक्षा ड्यूटी पर था। फिरोजाबाद निवासी कांस्टेबल जितेंद्र करीब डेढ़ साल से सेंट्रल थाने में तैनात है। आरोप है कि तेजस एक्सप्रेस में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान उसने कोच में विदेशी महिला से छेड़खानी की। महिला की शिकायत पर जीआरपी सक्रिय हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशी महिला को दिल्ली से अगरतला जाना था। महिला के साथ यह घटना तेजस एक्सप्रेस के कोच नंबर 1-1 में यात्रा के दौरान हुई। महिला ने घटना के बाद फौरन शोर मचाया जिसके बाद कई लोग वहां एकत्र हो गए।

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ जीआरपी कानपुर सेंट्रल थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिपाही को न्यायालय ले जाने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia