बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखिए! मंत्री अशोक चौधरी के आवास के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना में यह हत्या मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर की गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में है। इसके अलावा कई अन्य वीआईपी के आवास भी इसी इलाके में हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में बैखौफ अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है। राजधानी पटना पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने राहुल नाम के युवक को गोली मारी है। दो हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हमले के बाद उन्होंने राहुल से 400 रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

गौर करने वाली बात यह है कि राजधानी पटना में यह हत्या मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर की गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में है। इसके अलावा कई अन्य वीआईपी के आवास भी इसी इलाके में हैं। पटना में आज ही नए SSP कार्तिकेय शर्मा को अपना पदभार भी ग्रहण करना है।

अभी एक हफ्ते राजधानी पटना में दिनदहाड़े ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया था। आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति की हालत स्थिर बताई जा रही है। हमलावर अज्ञात थे और उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी था। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia