मध्य प्रदेश में शर्मसार करने वाली वारदात! चलती एंबुलेंस में 16 साल की नाबालिग से रेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक '108' आपातकालीन सेवा के तहत संचालित की जा रही एम्बुलेंस में चौंकाने वाली घटना 22 नवंबर को हुई थी। इस घटना के सिलसिले में चार आरोपियों में से चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में चलती एम्बुलेंस में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक '108' आपातकालीन सेवा के तहत संचालित की जा रही एम्बुलेंस में चौंकाने वाली घटना 22 नवंबर को हुई थी। इस घटना के सिलसिले में चार आरोपियों में से चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उप महानिरीक्षक (रीवा रेंज) साकेत पांडे ने बताया कि लड़की अपनी बहन और बहनोई के साथ एम्बुलेंस में यात्रा कर रही थी (उनमें से कोई भी मरीज नहीं था)। उन्होंने बताया कि इन तीनों के अलावा, दो अन्य व्यक्ति, चालक और उसका सहयोगी, एम्बुलेंस में मौजूद थे
उप महानिरीक्षक पांडे ने बताया कि नाबालिग अपनी बहन और बहनोई के साथ एम्बुलेंस में अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। नाबालिग की बहन और बहनोई के खिलाफ अपराध में सहायता करने का आरोप लगाया गया है।
सभी आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia