शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसलें बुलंद, झाबुआ के भगोरिया मेले में छेड़छाड़ और लड़कियों की पिटाई

मध्य प्रदेश के निमांड अंचल में इन दिनों भगोरिया मेला की धूम है, इन मेलों मे इस बार छेड़छाड़ और मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के निमांड अंचल में इन दिनों भगोरिया मेला की धूम है, इन मेलों मे इस बार छेड़छाड़ और मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। नया मामला झाबुआ के मेघनगर का है, जहां युवतियों से छेड़छाड़ की गई और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मनचले मारपीट से भी बाज नहीं आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया गया है कि पिछले दिनों झाबुआ के मेघनगर में भगोरिया मेला में युवतियां को देखकर युवकों ने उन पर छींटाकशी की और उसके बाद छेड़छाड़ करने लगे। युवतियों ने जब विरोध किया तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस वीडियो के वायरल होने के बाद दो नाबालिग सहित सात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले अलिराजपुर के वालपुर के भगोरिया मेला में भी युवतियों के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia