उन्नाव रेप पीड़िता की बहन ने दिल्ली में खतरे का किया दावा, सेंगर के लोगों पर रेकी करने का आरोप लगाया

पीड़िता की बहन ने कहा कि नकाबपोश लोग कार में आए थे। वे सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ जवानों से भी नहीं डरते दिखे। वे आसानी से इधर-उधर घूमे और चले गए। हमें यकीन है कि सेंगर द्वारा कुछ साजिश रची जा रही है, जो हाल में बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आया था।

उन्नाव रेप पीड़िता की बहन ने दिल्ली में सेंगर के लोगों पर रेकी करने का आरोप लगाया
उन्नाव रेप पीड़िता की बहन ने दिल्ली में सेंगर के लोगों पर रेकी करने का आरोप लगाया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता के परिवार ने दिल्ली में सुरक्षा के खतरे का आरोप लगाया है। पीड़िता की बहन ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर रेप केस में जेल में बंद पूर्व बीजेपी नेता कुलदीप सिंह सेंगर के लोगों पर घर की रेकी करने का दावा करते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

परिवार ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दो नकाबपोश लोगों को 2 सितंबर की रात उनके दिल्ली स्थित घर की रेकी करते देखा गया था। पीड़िता की बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और आरोप लगाया कि वे पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के आदमी थे, जो उन्नाव बलात्कार मामले में जेल की सजा काट रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का यह घर पीड़िता के चाचा महेश सिंह का है, जो अलग-अलग मामलों में जेल में हैं। लेकिन सुरक्षा कारणों से पीड़ित परिवार 2018 से इसी घर में रह रहा है। पीड़िता की बहन ने यह भी कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। मैंने वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। दिल्ली में रहने वाले परिवार के सदस्य डरे हुए हैं।


पीड़िता की बहन ने कहा कि नकाबपोश लोग एक कार में आए थे। वे सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ जवानों से भी नहीं डरते दिखाई दिए। वे लोग आसानी से इधर-उधर घूमे और चले गए। हमें यकीन है कि सेंगर द्वारा कुछ साजिश रची जा रही है, जो हाल ही में अपनी बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आया था।

गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस साल 2017 में हुआ था, जिसमें तत्कालीन बीजेपी विधायक सेंगर मुख्य आरोपी था। मामले ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब कथित तौर पर सेंगर के भाई ने पीड़िता के पिता को पुलिस हिरासत में पीट-पीटकर मार डाला। सेंगर को इस मामले में दोषी ठहराया गया है और फिलहाल वह दिल्ली की जेल में बंद हैं। मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने सेंगर को पार्टी से निकालकर पल्ला झाड़ लिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia