इंदौर के एक नाले से मिला सोनम का लैपटॉप और पिस्टल, अब खुलेगी राजा हत्याकांड की पूरी गुत्थी!
सामान की बरामदगी के बारे में मेघालय पुलिस का अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि थैली में एक तमंचा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हथियार को इंदौर के उस फ्लैट से गायब किए जाने का संदेह है, जिसमें सोनम रुकी थी।

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के अहम सबूत छिपाने और मिटाने के एक आरोपी की निशानदेही पर मेघालय पुलिस ने बुधवार को इंदौर में एक नाले से प्लास्टिक की थैली में बंधा सामान बरामद किया। कहा जा रहा है कि इसमें सोनम का लैपटॉप और वो पिस्टल भी है, जिससे राजा को मारने का प्लान था।
चश्मदीदों ने बताया कि स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ मेघालय पुलिस का दल राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार ‘रियल एस्टेट’ कारोबारी शिलोम जेम्स के साथ शहर के पलासिया क्षेत्र के एक नाले में उतरा। उन्होंने बताया कि कुछ देर की खोजबीन के बाद इस आरोपी की निशानदेही पर नाले से प्लास्टिक की थैली में बंधा सामान बरामद किया गया।
इस सामान की बरामदगी के बारे में मेघालय पुलिस का अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक की थैली में एक तमंचा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस हथियार को अन्य सामान के साथ इंदौर के उस फ्लैट से गायब किए जाने का संदेह है, जिसमें राजा की पत्नी सोनम उनके हत्याकांड के बाद मेघालय से फरार होने के बाद कई दिन तक रुकी थी।
इससे पहले, जेम्स की निशानदेही पर मेघालय पुलिस के दल ने 22 जून को इंदौर के खाली भूखंड से एक बैग के जले हुए टुकड़े बरामद किए थे। राजा रघुवंशी हत्याकांड के अहम सबूत छिपाने और मिटाने के आरोप में जेम्स के साथ ही फ्लैट के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार उर्फ बल्ला को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि तीनों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में हैं और उनसे इन सबूतों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद मेघालय से अपने गृहनगर इंदौर लौटी सोनम जिस फ्लैट में छिपी थी, उसे जेम्स ने हत्याकांड के आरोपियों में शामिल विशाल चौहान को किराये पर दिलाया था। जेम्स, इंदौर में रियल एस्टेट प्रबंधन की एक फर्म संचालित करता है।उसने 13 जून को खुद मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि चौहान ने 30 मई को उससे मुलाकात करके शहर के देवास नाका क्षेत्र में 17,000 रुपये प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया था और चौहान ने इसके लिए अनुबंध पर दस्तखत भी किए थे।
सूत्रों ने बताया कि मेघालय पुलिस जब सबूतों की तलाश में इस फ्लैट में पहुंची, तो उसे यह फ्लैट खाली मिला था। सूत्रों के मुताबिक, फ्लैट में कई दिन तक छिपे रहने के बाद सोनम इंदौर से एक टैक्सी के जरिये उत्तर प्रदेश पहुंची और उसने गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया था।
मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम के अलावा उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल पांचों आरोपी मेघालय की एक जेल में न्यायिक हिरासत के तहत बंद हैं।
राजा रघुवंशी की सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे। राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia