बिहार के सासाराम में छात्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी

सासाराम के एक परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर एक छात्र की दूसरे छात्र से कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और बात फायरिंग तक पहुंच गई। पुलिस ने तमंचे के साथ नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के सासाराम में छात्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
बिहार के सासाराम में छात्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर की आगजनी
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा में नकल को लेकर हुए विवाद में गुरुवार को परीक्षा देकर घर लौट रहे ऑटो सवार दो छात्रों को छात्रों के एक गुट ने गोली मार दी थी, जिसमें एक छात्र अमित कुमार की आज सुबह मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे नाराज लोगों ने आज डेहरी के पास नेशनल हाईवे जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने काफी मशक्कत से लोगोंं को शांत कराया।

छात्र की हत्या की घटना से नाराज छात्रों और अन्य लोगों ने शुक्रवार को डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे जाम कर आगजनी की और जमकर हंगामा किया। रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर पहुंचे डेहरी एसडीपीओ किरण कुमार कोटा ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और हाईवे को खुलवाया।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया था। परीक्षा के बाद छात्र ऑटो में सवार होकर डेहरी में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान परीक्षार्थियों के दूसरे गुट ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से अमित कुमार और एक अन्य छात्र घायल हो गए थे। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। अमित कक्षा 10वीं का छात्र था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में सासाराम के संत अन्ना विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर एक छात्र की दूसरे छात्र से कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और बात फायरिंग तक पहुंच गई। पुलिस ने तमंचे के साथ नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia