गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पता चला है कि मृतका राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता टेनिस अकादमी चलाने की बात से खुश नहीं थे। बेटी से टेनिस अकादमी चलाने की बात पर हुए विवाद के चलते आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से 3 गोलियां मारकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि महिला खिलाड़ी के पिता ने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोली मारकर बेटी की हत्या की है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

गुरुग्राम पुलिस पीआरओ के अनुसार, यह घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक-॥ सेक्टर-57 में बुधवार सुबह 10.30 सेक्टर घटी। पिता दीपक यादव ने अपने घर में ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी 25 वर्षीय बेटी पर 3 गालियां दाग दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई, जो स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी थी।


पुलिस ने बताया कि मृतका के चाचा की शिकायत पर सेक्टर 56 थाने में आरोपी पिता दीपक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही इस मामले में पुलिस ने राधिका यादव के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। पिता ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतका राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता टेनिस अकादमी चलाने की बात से खुश नहीं थे। बेटी से टेनिस अकादमी चलाने की बात पर हुए विवाद के चलते आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से 3 गोलियां मारकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम द्वारा हत्या की हर पहलु पर नजर रखकर आरोपी से गहनतापूर्वक पूछताछ कर रही है।


राधिका यादव स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर थी। उन्होंने राज्य स्तर पर कई मेडल जीतकर अपने पिता और परिवार का नाम रोशन किया, लेकिन पिता ने ही अपनी लाडली बेटी की जान ले ली। वारदात के समय मृतिका की मां भी वहां मौजूद थीं। गुरुग्राम सेक्टर 56 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, ‘‘हम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia