अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को मारने वाले तीनों शूटर्स प्रयागराज से प्रतापगढ़ किए गए शिफ्ट, जानें वजह

बता दें कि शनिवार रात को लवलेश, अरुण और सनी ने अतीक अहमद और अशरफ को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को पुलिस के सामने गोलियों से भूनने वाले तीनों शूटर्स (लवलेश, अरुण और सनी) को प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से इन्हें प्रयागराज से प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया है। बता दें कि शनिवार रात को लवलेश, अरुण और सनी ने अतीक अहमद और अशरफ को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आई थी। पुलिस के सामने उनकी कस्टडी में ही तीनों ने गोलियों की बारिश कर माफिया डॉन अतीक और उसके भाई की जान ले ली थी। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद के हत्यारों पर हमले का इनपुट था, इसीलिए तीनों को प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया।

गौरतलब है कि पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि तीनों आरोपियों ने प्रदेश में अपना नाम कमाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे ताकि प्रदेश में उनका नाम हो और भविष्य में लाभ हो। एफआईआर के ही मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि हम लोग पुलिस के घेरे का अनुमान नहीं लगा पाए थे और हत्या करके भाग नहीं पाए, क्योंकि पुलिस की तेज कार्रवाई से हम लोग पकड़े गए।


हालांकि पुलिस की एफआईआर में लिखी बातों पर सवाल उठ रहा है। एफआईआर में कहा गया है कि तीनों अतीक को मारकर भागने वाले थे, जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपियों ने खुद सरेंडर कर दिया। तीनों पुलिस की भी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि तेज कार्रवाई के कारण वो पकड़े गए। जहां तक पुलिस घेरे को लेकर जो बात कही गई है, वह और भी सवाल खड़े कर रहे हैं। अब इन तीनों पर खतरा बताया जा रहा है। इसी को देखते हुए तीनों हमलावरों को प्रयागराज से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किए जाने की बात सामने आ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia