बिहार में बड़ी साजिश की आंशका? पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

इशाकचक के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 70 गोली, बंदूक, पिस्तौल, एयर गन के अलावा हैंड ग्रिनेड जैसा दिखने वाला एक लाइटर भी बरामद किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक पुलिसकर्मी के घर से बड़ी मात्रा में हथियार और गोली बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी के दो पुत्रों को गिरफ्तार भी किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नालंदा जिला बल में तैनात पुलिसकर्मी मुहम्मद ताज करीम के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहपुरा क्षेत्र में ताज करीम के घर कई अवैध हथियार जमा किए जा रहे हैं। इसी आधार पर छापेमारी की गई।

इशाकचक के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 70 गोली, बंदूक, पिस्तौल, एयर गन के अलावा हैंड ग्रिनेड जैसा दिखने वाला एक लाइटर भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ताज करीम के दो बेटों मोहम्मद अहमद और मोहम्मद फहद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार जमा करने का उद्देश्य क्या है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */