‘मोस्ट वांटेड’ एंकर सुहैब इलियासी को उम्र कैद,पत्नी की हत्या मामले में17 साल बाद आया फैसला 

‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के एंकर सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी अंजू इलियासी की हत्या के आरोप में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और सुहैब पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के एंकर सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी अंजू इलियासी की हत्या के आरोप में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुहैब इलियासी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और सुहैब इलियासी पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

सजा पर बहस के दौरान सुहैब इलियासी ने कहा कि मैं निर्दोष हूं। सुहैब इलियासी के वकील ने कोर्ट में 3 फैसलों का उदाहरण देते हुए कम से कम सजा का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सुहैब व्यथित और मानसिक रूप से परेशान था इसलिए उसे फांसी की सजा न दिया जाए। सरकारी वकील ने बहस के दौरान सुहैब इलियासी के लिए फांसी की सजा की मांग की।

11 जनवरी, 2000 को सुहैब इलियासी के घर पर पत्नी अंजू इलियासी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। ऐसा कहा गया कि हत्या में कैंची का इस्तेमाल किया गया था। 12 अगस्त 2014 को हाईकोर्ट ने सुहैब के खिलाफ पत्नी अंजू की हत्या का केस चलाने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि अंजू इलियासी की बहन और उसकी मां के बयानों को देखने के बाद प्रथम दृष्टया सुहैब इलियासी के खिलाफ हत्या का मामला बनता है। अंजू के परिवारवालों ने अपने शपथ पत्र में कहा था कि उन्हें कई बार अंजू इलियासी ने फोन कर बताया था कि उसकी कभी भी हत्या हो सकती है।

28 मार्च, 2000 को पुलिस ने सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी अंजू इलियासी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था और पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या की धारा के तहत आरोप तय किए थे।

जांच के दौरान ये बात सामने आई कि दोनों के बीच अक्सर दहेज को लेकर झगड़ा होता था और शायद इसी कारण उन्होंने अपनी पत्नी अंजू इलियासी की हत्या की। हत्या को अंजाम देने के बाद सुहैब इलियासी ने अंजू इलियासी की दोस्त रीता को फोन कर उसकी आत्महत्या की जानकारी दी।

दिल्ली के रहने वाले सुहैब इलियासी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद वे लंदन में टीवी एशिया में काम करने गए। 1996 में सुहैब इलियासी भारत लौटकर आए और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ नाम के एक क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो की शुरूआत की। फिलहाल वे ‘ब्यरोक्रेसी टूडे’ नाम की पत्रिका के संपादक हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Dec 2017, 4:23 PM
/* */