मेरठ के सरधना में एक मकान में जबरदस्त धमाका, 2 की मौत, आसापस कई घरों की छत उड़ी

लोगों के मुताबिक मोहल्ले में कुछ घरों में पटाखे बनाने का काम होता है और आज एक घर में आने वाली दीपावली के लिए बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे पटाखों के बारूद में आग लगने से रसोई में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे उसके साथ ही आसपास के मकान की भी छत उड़ गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आस मोहम्मद कैफ

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना कस्बे का पीरजादगान मोहल्ला आज सुबह जबर्दस्त धमाकों से थर्रा उठा। यहां के एक मकान में अज्ञात कारणों से हुआ जबर्दस्त विस्फोट इतना खतरनाक था कि आसपास के आधा दर्जन मकान मलबे के ढेर में बदल गए और कई घरों की छत उड़ गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद आसापास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

फोटोः आस मोहम्मद कैफ
फोटोः आस मोहम्मद कैफ

सरधना में आज सुबह साढ़े 9 बजे हुए इस भीषण हादसे में मरने वालों में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे आसिम खान भी हैं। वहीं उनके पारिवारिक भाई मोहम्मद कासिम की भी इस धमाके में मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम अमित भारतीय ने बताया कि हादसे में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार महिलाएं भी हैं और उनकी हालत काफी नाजुक है। एसडीएम के मुताबिक विस्फोट इतना तगड़ा था कि 6 घरों की छत गिर गई। विस्फोट के बाद घंटों की मशक्कत के बाद कुछ लोगों को बचाया गया, इनमें बच्चे भी हैं।

फोटोः आस मोहम्मद कैफ
फोटोः आस मोहम्मद कैफ

यह विस्फोट सरधना के बेहद घनी आबादी वाले मोहल्ले में हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह विस्फोट गैस सिलेंडर में हुआ। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दीपावली के लिए बने पटाखों में लगी आग सिलेंडर ने पकड़ ली। बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में कुछ घरों में पटाखे बनाने का काम होता रहा है। और अभी एक घर में आने वाली दिवाली के लिए बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे पटाखों के बारूद में आग लगने से रसोई में रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ और उसके बाद मकान की छत उड़ गई।

फोटोः आस मोहम्मद कैफ
फोटोः आस मोहम्मद कैफ

स्थानीय नागरिक अहमद हुसैन के मुताबिक पड़ोस के चार से पांच घरों की छत गिर गई। एक मकान की छत पर कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे। वो नीचे गिर गए और मलबे में दब गए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया। एक अन्य स्थानीय निवासी तौसीफ अहमद के मुताबिक यहां दिवाली के आसपास बड़े पैमाने पर पटाखे बनाने का काम होता है। लेकिन इनके भंडारण के लिए शहर से बाहर एक अलग जगह निर्धारित की जाती है। पुलिस-प्रशासन के ढीले-ढाले रवैये के चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

फोटोः आस मोहम्मद कैफ
फोटोः आस मोहम्मद कैफ

इससे पहले इसी महीने की 18 तारीख को आगरा के शाहगंज इलाके में पटाखों में एक भारी विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। तब भी घर के अंदर ही पटाखों का भंडारण किया गया था। खास बात यह है कि यहां भी पटाखों में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट गया था, जिसके बाद इतना बड़ा धमाका हुआ। सरधना और आगरा के धमाके में काफी समानता है। जाहिर है दोनों जगह पर पटाखों का अवैध भंडारण किया गया था, मगर पुलिस की नाक के नीचे हुए इस जान जोखिम में डालने वाले काम को चंद सिक्कों की खनक के आगे रोकने की कोशिश नहीं गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Oct 2020, 5:42 PM