लुधियाना में कोर्ट परिसर में धमाके में दो लोगों की मौत, मौके पर खुद जाएंगे सीएम चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह जल्द ही लुधियाना पहुंचेंगे। सीएम चन्नी की ओर से बयान में कहा गया है कि लुधियाना में एक विस्फोट हुआ है। मैंने एक बैठक पूरी कर ली है और मैं जल्द ही लुधियाना जाऊंगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के लुधियाना शहर के जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी हालात का जायजा लेने के लिए खुद मौके पर पहुंच रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए।

लुधियाना शहर का न्यायालय परिसर जिला आयुक्त कार्यालय के निकट स्थित है। जिला पुलिस ने बताया कि विस्फोट दूसरी मंजिल के वॉशरूम में दोपहर करीब 12.2 बजे हुआ। कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के कारण विस्फोट के समय अधिक लोग मौजूद नहीं थे। घायलों में एक की पहचान अधिवक्ता आर.एस. मांड के रूप में हुई है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया है।


मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह जल्द ही लुधियाना पहुंचेंगे। सीएम चन्नी की ओर से बयान में कहा गया है कि लुधियाना में एक विस्फोट हुआ है। मैंने एक बैठक पूरी कर ली है और मैं जल्द ही लुधियाना जाऊंगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य में चुनाव नजदीक हैं और सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर सतर्क है।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को मामले के तह तक जाना चाहिए। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, "लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की खबर परेशान करने वाली है। दो लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia