बिहार में अपराधी बेलगाम, पेट्रोल पंप कर्मचारी से 41 लाख रुपये लूटे, विरोध करने पर मारी गोली

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक एस के पोरिका ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा 40 से 41 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और जिले से निकलने वाले सभी मार्गों पर चेकिंग की जा रही है।

प्रतीकात्मक फोटोः सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में सुशासन की सरकार में अपराध बेलगाम होता जा रहा है। लगातार कई जिलों में बैंक डकैती की घटनाओं के बाद अब पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने पंप कर्मचारी को गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए।

घटना औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार की सुबह अज्ञात लुटेरे पेट्रोल पंप कर्मचारी से करीब 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस बीच, विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को गोली भी मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिरिस गांव के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी एक वाहन से 41 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। इसी बीच, पंप से निकलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक एस के पोरिका ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा 40 से 41 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल कर्मचारी के कंधे में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पोरिका ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और जिले से निकलने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia