उन्नाव: 90% जलने के बाद भी 1KM तक दौड़ी, खुद ही किया पुलिस को कॉल, पीड़िता की आपबीती सुनकर चौंक जाएंगे आप

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पीड़िता जिंदा जलाए जाने के बाद ममद के लिए करीब एक किलोमीटर तक दौड़ी थी। इसके बाद पीड़िता ने खुद ही 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पीड़िता जिंदा जलाए जाने के बाद ममद के लिए करीब एक किलोमीटर तक दौड़ी थी। इसके बाद पीड़िता ने खुद ही 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी थी। इस घटना का एक चश्मदीद भी समाने आया है। चश्मदीद का नाम रविंद्र प्रकाश बताया जा रहा है। चश्मदीद के मुताबिक जिंदा जलाए जाने के बाद पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक दौड़ते हुए उसके पास मदद के लिए पहुंची थी। इसके बाद उसके फोन से पीड़िता ने खुद ही 112 नंबर पर डायल किया और पुलिस को घटना की सूचना दी। पीड़िता से बात के बाद पीआरवी और पुलिस मौके पर पहुंची।

रविंद्र प्रकाश ने बताया कि वह वहां से दौड़ती हुई चली आ रही थी और बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। जब हमने पूछा कौन तो उसने बताया कि अपनी पहचान बताई। रविंद्र कहते हैं, 'हम डर गए, वह पूरी तरह से जली हुई थी। हमें लगा ये चुड़ैल है। हम पीछे भागे और डंडा उठाया इस दौरान हमने कुल्हाड़ी लाओ, कुल्हाड़ी लाओ आवाज भी लगाई।'


रविंद्र आगे बताते हैं, 'पहचान जानने के बाद भी हमारा डर कम नहीं हुआ और उससे दूर खड़ा रखा। इसके बाद पीड़िता ने हमसे फोन मांगा और खुद ही 100 नंबर पर बात की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर चली गई।'

दूसरी ओर, उन्नाव कांड में पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद पीड़िता ने अस्पताल में बयान भी दिया है। मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में पीड़िता ने 5 आरोपियों के नाम लिए हैं। पीड़िता के बयान के अनुसार, पांचों आरोपियों ने मिलकर पहले उसे मारा पीटा, चाकू भी मारा और फिर जिंदा जला दिया।


प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

इस बीच उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कल बीजेपी सरकार का बयान था कि यूपी में सब ठीक है। आज एक बयान और आया, लेकिन कानून व्यवस्था के बारे में झूठी बयानबाजी और झूठा प्रचार करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और यूपी सरकार की ही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia