यूपी के लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटकी मिली 2 दलित बहनों की लाश, लखनऊ तक मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में बदला गांव

मृतक लड़कियों की मां ने बताया कि वह अपनी 15 और 17 साल की दो बेटियों के साथ घर के बाहर बैठी थी। जब वह घर के अंदर गई, तभी बाइक पर 3 युवक पहुंचे और उनमें से दो ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए। उसके बाद दोनों के शव पेड़ से लटके मिले।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दलित समुदाय की दो सगी बहनों की लाश गन्ने के खेत में एक पेड़ से लटकी मिली है। निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से बुधवार दोपहर में ही लड़कियों का अपहरण हुआ था, जिसके कुछ देर बाद नजदीकी गन्ने के खेत में एक पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।

मृतक लड़कियों की मां ने बताया कि वह अपनी 15 और 17 साल की दो बेटियों के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी। जब वह घर के अंदर गई, तभी वहां बाइक सवार 3 युवक पहुंच गए और उनमें से दो लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और मौके से फरार हो गए। महिला के मुताबिक इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। उसके बाद दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले। महिला ने कहा कि तीनों लड़के रोज आते थे और तीनों ही लालपुर के रहने वाले हैं।

वहीं मृतक लड़कियों के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी दोनों बेटियां दोपहर 2 बजे से गायब थीं। उनका अपहरण हो गया था। इसके बाद दोनों लड़कियों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली।


दो दलित लड़कियों का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने राज्य की बीजेपी सरकार को घेर लिया है और दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। पार्टी ने ट्विटर पर लिखा कि महिला सुरक्षा को लेकर खोखले दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई! लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों का शव पेड़ से लटका मिला। योगी सरकार में गुंडे रोज कर रहे माताओं बहनों का उत्पीड़न, बेहद शर्मनाक! मामले की जांच कराए सरकार, दोषियों को मिले कठोरतम सज़ा।

वहीं घटना को लेकर लखीमपुर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही लखीमपुर खीरी जिले के एसपी संजीव सुमन, एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia