यूपी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था जुड़ा, STF और दिल्ली स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को किया ढेर

मुठभेड़ में मारा गया नवीन अक्सर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी और कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देता था।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार (पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी, गाजियाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवीन दिल्ली पुलिस के थाना फर्श बाजार क्षेत्र में दर्ज हत्या और मकोका जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। यह भी जानकारी मिली है कि वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और गैंग के शार्प शूटर के तौर पर काम करता था।

नवीन अक्सर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी और कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देता था। पुलिस की मानें तो नवीन के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे करीब 20 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, दिल्ली की अदालतों से उसे दो मामलों में सजा भी सुनाई जा चुकी थी।

एसटीएफ और स्पेशल सेल को नवीन की लोकेशन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उसे पकड़ने की कार्रवाई की गई। लेकिन खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में नवीन घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में यह एक बड़ी सफलता करार दिया। एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia