उत्तर प्रदेश: बेटी से छ़ेड़खानी की रिपोर्ट लिखाने गए पिता को पुलिस ने भगाया! फंदे से लटकी मिली नाबालिग की लाश

नाबालिग लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान गई है। पिता ने बताया कि पड़ोसी राधेश्याम के बेटों ने उनके परिवार का जीना दूभर कर दिया था। उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे मामलों में योगी की पुलिस का लापरवाह रवैया भी जारी है। ताजा मामला कानपुर देहात के राजपुर थाना इलाके में सामने आया है। छेड़खानी से परेशान 14 साल की नाबालिग लड़की का शव फंदे से लटका मिला है। लड़की के पिता ने छेड़खानी के आरोपियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। लड़की के पिता ने कहा कि जब वे बेटी के साथ छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाने थाने गए तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। पिता ने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो उनकी बेटी फंदे से लटकी मिली।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शरू की। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पड़ोस के लड़कों ने लड़की की हत्या की है। घटना के समय लड़की के पिता थाने में थे, जो पड़ोसी लड़कों द्वारा अपनी बेटी से की जा रही छेड़खानी और मारपीट की शिकायत करने थाने गए थे।


परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान गई है। पिता ने बताया कि पड़ोसी राधेश्याम के बेटों ने उनके परिवार का जीना दूभर कर दिया था। उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करते थे। उन्होंने बताया कि जब पुलिस में उन्होंने शिकायत की तो आरोपियों ने बेटी और पत्नी के साथ मारपीट की। परिजनों का कहना है कि मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

लड़की की मौत के बाद योगी की पुलिस की नींद टूटी है। बताया जा रहा है कि लड़की का शव मिलने के बाद रातों रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, एसपी केशव चौधरी ने बताया कि लड़की की मां ने पड़ोसी और उसके लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी के मुताबिका, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Apr 2021, 9:39 AM