यूपी के कौशांबी में जमीन विवाद में बवाल, 3 लोगों की हत्या, पीड़ित परिवार ने आरोपियों के कई घरों को किया आग के हवाले

एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इनकी ज़मीन की पैमाइश हुई थी, इसी को लेकर विवाद था। पीड़ित पक्ष द्वारा विपक्षी पक्ष के घर के बाहर झोपड़ियों में आगजनी की गई है। आग पर काबू पा लिया है।

यूपी के कौशांबी में जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या।
यूपी के कौशांबी में जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या।
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीन विवाद को लेकर बड़ा बवाल हुआ है। संदीपनघाट थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या की हत्या कर दी गई है। जिन तीन लोगों की हत्या हुई है, उनमें ससुर, बेटी और दामाद शामिल हैं। इस हत्या के बाद पीड़ित परिवार के लोग भड़ग गए और आरोपियों के कई घरों को आग के हवाले कर दिया।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, "संदीपनघाट थाना क्षेत्र से हमें सुबह 6 बजे ससुर, बेटी और दामाद के ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली थी। हमें 4 आरोपियों के नाम पता चले हैं, जिसमें हम इनको नामजद कर रहे हैं। हमारी टीम इनकी गिरफ्तारी में लगी है।”


एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इनकी ज़मीन की पैमाइश हुई थी, इसी को लेकर विवाद था। पीड़ित पक्ष द्वारा विपक्षी पक्ष के घर के बाहर झोपड़ियों में आगजनी की गई है। आग पर काबू पा लिया है। अभी स्थिति सामान्य है। हम शवों को शावदागृह भेज रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia