उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या का कथित आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

आरोप है कि बीते मंगलवार को शाहजहांपुर में कुछ बदमाश एक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में लूट के इरादे से घुसे और प्रोफेसर की हत्या कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रोफेसर आलोक गुप्ता की हत्या के कथित आरोपी शाहबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी के सामने एक जानवर आ गया और गाड़ी बोकाबू होकर पलट गई। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

ये मामला क्या है?

आरोप है कि बीते मंगलवार को शाहजहांपुर में कुछ बदमाश एक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के घर में लूट के इरादे से घुसे। इस दौरान 35 साल के प्रोफेसर आलोक गुप्ता जाग गए। उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो उन पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी।

आरोप है कि घर में घुसे बदमाशों ने प्रोफेसर के 9 परिजनों को भी घायल कर दिया। एसपी अशोक मीणा के मुताबिक, बदमाशों ने धारदार हथियारों से आलोक कुमार पर हमले किए, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद प्रोफेसर की पत्नी खुशबू, पिता सुधीर गुप्ता और भाई प्रशांत और उनकी पत्नी रुचि समेत 3 बच्चों पर भी हमला कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गए थे। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से दो टीमों का गठन किया गया था।


प्रोफेशर की हत्या से इलाके में आक्रोश

प्रोफेसर की हत्या और उनके परिजनों पर हमले के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और तनाव देखा गया। लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। एडीजी की ओर 50 हजार और एसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी ने बताया कि प्रोफेसर के अलावा शाहबाज एक और मेडिकल स्टोर व्यापारी सरताज की हत्या में भी शामिल था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia