उत्तर प्रदेश: दो पक्षों में विवाद के बीच प्रधान पति की धारदार हथियार से हत्या, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

एसपी इलामारन के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल गांव में शांति है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यूपी के अमेठी में प्रधान पति की हत्या।
यूपी के अमेठी में प्रधान पति की हत्या।
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के अमेठी के इन्हौना थाना इलाके के करन गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद सुलझाने और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने पहुंचे प्रधान पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस दौरान प्रधान पति का साथी गंभी रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि करन गांव में राजू और जाहुदिल, दोनों भाइयों के बीच दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों भाइयों के बीच विवाद की खबर जैसे ही प्रधान पति रिजवान को मिली वह अपने साथी रामधनी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इसौ दौरान विवाद बढ़ता चला गया। राजू ने प्रधान पति और उनके साथी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में प्रधान पति की जान चली गई।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रधान पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल रामधनी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

एसपी इलामारन के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल गांव में शांति है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia