उत्तर प्रदेश: दलित युवक को तीन भाइयों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, गाली की सजा दी मौत!

पुलिस के मुताबिक, मृतक की 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। वह 5 भाइयों में सबसे बड़ा था। राम नरेश की मौत के बाद उसके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से इनसाफ की मांग की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के बांदा के बिसंडा थाना इलाके के सया गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन सगे भाइयों ने एक दलित युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। तीनों भाइयों ने दलित युवक को लाठी-डंडों से बेहरमी से पिटाई की।

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को राम नरेश नाम का युवक अपने खेतों में काम करने के बाद घर जा रहा था। उसके खेत की जमीन बबेरू गांव में हैं। जबकि वह सया गांव का रहने वाला है। राम नरेश खेतों में काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था। रास्ते में उसने एक रिक्शाचालक को गांव तक छोड़ने के लिए कहा। रिक्शाचालक ने उसके साथ चलने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस गई।

राम नरेश और रिक्शाचालक के बीच विवाद बढ़ता चला गया। इस बीच रिक्शाचालक के दो भाई भी मौके पर पहुंच गए। राम नरेश ने गाली दे दी। इसके बाद तीनों भाइयों ने राम नरेश की लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। राम नरेश को अधमरा करके वहीं पर छोड़ दिया।

जैसे ही राम नरेश के परिजनों को खबर मिली वह मौके पर पहुंचे और राम नरेश को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान राम नरेश की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बिसंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी तीनों भाइयों के खिलाफ मारपीट, SC-ST और गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। वह 5 भाइयों में सबसे बड़ा था। राम नरेश की मौत के बाद उसके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से इनसाफ की मांग की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia