उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का ये हाल! BJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बीजेपी नेता की मुरादाबाद में उनके आवास के बाहर ही बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पूरी वारदात का सीसीटीवी में कैद हो गई।

यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या।
यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या।
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार यह दावा कर रही है कि उसकी हुकूमत में अपराधी राज्य छोड़कर भाग चुके हैं। इस दावे के बावजूद अपराधी बड़ी से बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। ताजा मामला मुरादाबाद में सामने आया है। जहां बीजेपी नेत की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गुरुवार शाम मुरादाबाद में उनके आवास के बाहर ही बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 34 साल के अनुज चौधरी अपने आवास के बाहर एक अन्य व्यक्ति के साथ टहल रहे हैं। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गए और जमीन पर गिर गए।

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता को मुरादाबाद के ब्राइटस्टार अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने वाले अनुज चौधरी ने संभल के असमोली ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

इस वारदात के पीछे बीजेपी नेता के परिवार ने राजनीतिक रंजिश और उनके  प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस के अनुसार, परिवार ने हत्या में शामिल दो लोगों के नाम बताए हैं। आरोपियों के नाम हैं अमित चौधरी और अनिकेत हैं। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच आपसी दुश्मनी थी। चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Aug 2023, 9:00 AM