बिहार के भागलपुर में जोरदार धमाका, एक युवक की मौत, 3 घायल

बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बम धमाके से एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को बम धमाके से एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ला में एक बम विस्फोट से अब्दुल गनी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों में अब्दुल गनी की पत्नी और बेटी शामिल हैं। जबकि, मृतक की पहचान गनी के पुत्र तौसीफ आलम के रूप में की गई है।


घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल बबरगंज थाना की पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई। गनी का दावा है कि उसके घर में नहीं, घर के बाहर विस्फोट हुआ है। उन्होंने दावा किया कि उसके घर में बम नहीं था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आवाज दूर तक सुनाई दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मधुसूदनपुर के शहजादपुर गांव में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia