मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर ग्वालियर के पास फेंका, अस्पताल में भर्ती

महिला ने होश आने पर बताया कि ट्रेन मुजफ्फरनगर से चलकर लखनऊ होते हुए ग्वालियर पहुंची थी। ग्वालियर स्टेशन में सामने आकर कुछ युवक बैठ गए जो नशे की हालत में थे, उसके बाद उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी और बाद में विरोध करने पर ट्रेन से फेंक दिया।

मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़
मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़
user

नवजीवन डेस्क

लखनऊ से सूरत जा रही एक महिला से चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। इतनी ही नहीं जब पीड़िता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मनचलों ने उस महिला और उसके रिश्तेदार को ग्वालियर के पास चलती ट्रेन से फेंक दिया। ट्रेन से फेंके जाने के कारण दोनों घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की रहने वाली महिला सूरत एक्सप्रेस से अपने रिश्तेदार के साथ सूरत जा रही थी। वह ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान कुछ युवक उसके सामने आए और फोटो खींचने के साथ अभद्रता करने लगे। जब महिला और उसके रिश्तेदार ने विरोध किया तो मनचलों ने उनकी पिटाई कर दी।


पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से आगे बढ़ी तभी यह वारदात हुई। उसके बाद मनचलों ने उस महिला के साथ उसके रिश्तेदार को भी ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए और घायल होने के साथ बेहोश भी हो गए। सुबह लाइन मैन ने दोनों को घायल अवस्था में रेलवे लाइन पर देखा और जयारोग्य चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। महिला ने होश आने पर बताया कि ट्रेन मुजफ्फरनगर से चलकर लखनऊ होते हुए ग्वालियर पहुंची थी। ग्वालियर स्टेशन में सामने आकर कुछ युवक बैठ गए जो नशे की हालत में थे, उसके बाद उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी और बाद में विरोध करने पर ट्रेन से फेंक दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia