यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी मामले में NDPS एक्ट भी लगा

पिछले साल पुलिस ने नोएडा में एक पार्टी स्थल पर रेड की थी, जहां से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक था। आरोपियों ने बताया था कि एल्विश की पार्टी में वे सांप और जहर सप्लाई करते थे।

यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी का मामला
यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर की तस्करी का मामला
user

नवजीवन डेस्क

नोएडा पुलिस ने एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल के मामले में नोएडा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एल्विश को गिरफ्तार कर लिया। एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी और वन्य जीव कानून की कई धाराओं के तहत दर्ज मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा भी जोड़ दी गई है।

एल्विश यादव पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक हैं। अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने बताया कि मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की आपराधिक साजिश से संबंधित धारा 120बी के तहत दर्ज किया गया था। बाद में मामले को जांच के लिए सेक्टर-49 से सेक्टर-20 थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर रही सेक्टर-20 थाने की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एल्विश को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर की कोर्ट में पेश किया गया। रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता एल्विश यादव ने मामले में संलिप्तता के आरोपों से इनकार किया है।

यह मामला पशु अधिकार समूह ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीएफए के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे। पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे।


पीएफए अध्यक्ष और बीजेपी की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने यादव पर सांप का जहर अवैध रूप से बेचने में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। गत 4 नवंबर को, यादव को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए उस समय कुछ देर के लिए रोका था, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे लेकिन जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया था। मामले में नोएडा के सेक्टर-49 थाने के प्रभारी उप निरीक्षक को हटा दिया गया था जहां प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia