कानूनी हो सकती है क्रिकेट में सट्टेबाजी!

विधि आयोग ने सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशनों को भारत में सट्टेबाजी को कानूनी दर्जा देने के लिए नियमित पत्र लिखकर सुझाव मांगे हैं।

भारत-बांग्लादेश सीरीज में टॉस से पहले का चित्र / फोटो : ICC via Getty Images
भारत-बांग्लादेश सीरीज में टॉस से पहले का चित्र / फोटो : ICC via Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में हो सकता है आने वाले समय क्रिकेट में सट्टेबाजी कानूनी कर दी जाए। भारत में क्रिकेट का जुनून है और हर मैच में क्रिकेट का दू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। वैसे दुनिया के कई देशों में सट्टेबाजी कानूनी है, उसी तर्ज परभारत में भी इस पर विचार किया जा रहा है।

वैसे ये भी तथ्य है कि सट्टेबाजी ने क्रिकेट को दागदार भी किया है, लेकिन अब विधि आयोग ने सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशनों को भारत में सट्टेबाजी को कानूनी दर्जा देने के लिए नियमित पत्र लिखकर सुझाव मांगे हैं। विधिल आयोग के सचिव संजय सिंह ने राज्य क्रिकेट संघों को इस संबंध में पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेट में सट्टेबाजी को कानूनी जामा पहनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए विधि आयोग से सुझाव मांगे हैं।

पत्र में कहा गया है कि क्रिकेट से संबंधित सभी पक्ष सट्टेबाजी के संबंध में महत्वपूर्ण सलाह देंगे। सट्टेबाजी और जुए के मद्देनजर आयोग ने फैसला किया है कि वह इन दोनों को कानूनी स्थिति देने की संभावना पर विचार करे। "

इस पत्र में विधि आयोग ने सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से जल्द ही अपने सुझाव पेश करने को कहा है ताकि आयोग जल्द ही इस मामले पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सके। ये पत्र कोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच संबंधित मामलों के बाद जारी किए गए हैं।

भारत में क्रिकेट के प्रति हमेशा से एक अलग ही जुनून रहा है और ऐसे में सट्टेबाजी समस्या भी मैचों के दौरान आम है। ऐसे में बीसीसीआई और सरकार हमेशा ऐसी गतिविधियों से परेशान रहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान भी सट्टेबाजी गतिविधियों आम रहती हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia