अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: आर्थिक मोर्चे पर फिर झटका, 5% रहेगी GDP ग्रोथ और 42 हजार पहुंचा सोने का भाव

सांख्यिकी मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी विकास दर 5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। दूसरी ओर सेंसेक्स में 500 अंकों तक उछला देखने को मिला। इसी के साथ पढ़िए अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जीडीपी ग्रोथ इस साल सिर्फ 5% रहने का अनुमान

सरकार को चालू वित्त वर्ष (2019-20) में जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 5% रहने की उम्मीद है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने सालाना जीडीपी ग्रोथ का पहला अग्रिम अनुमान मंगलवार को जारी किया। 2018-19 में वास्तविक ग्रोथ 6.8% रही थी। यह संख्या ऐसे समय में जारी की गई है जब भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्ती से गुजर रही है।

जून और सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था क्रमशः 5% तथा 4.5% की दर से आगे बढ़ी है, जो साढ़े छह वर्षों का निचला स्तर है। कृषि, निर्माण और बिजली, गैस और जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में भी गिरावट आई है। खनन, लोक प्रशासन और रक्षा जैसे कुछ क्षेत्रों में मामूली सुधार देखा गया है।

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 150 अंक चढ़ा

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की उम्मीदों से शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी आई और सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला। वहीं, निफ्टी भी आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक चढ़ा। पूर्वाह्न् 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 460.78 अंकों यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 41,137.41 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 141.85 अंकों यानी 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 12,134.90 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले जबरदस्त के साथ 40,983.04 पर खुलने के बाद 41,176.27 तक चढ़ा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,965.94 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले जबरदस्त तेजी के साथ 12,079.10 पर खुला और 12,145.30 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,993.05 पर बंद हुआ था।

यूएस और ईरान में तनातनी के बीच 42 हजार तक पहुंचा सोने का भाव

अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी से वैश्विक बाजार में पैदा हुई अनिश्चतता के बीच निवेश के सबसे सुरक्षित साधन सोने में काफी निखार आया है। खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव पैदा होने के बाद भारत के वायदा बाजार में दो लगातार दिनों में सोने के भाव में 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का उछाल आया जबकि हाजिर बाजार में पीली धातु 42 हजारी बन गई है। देश के वायदा एवं हाजिर बाजार में सोमवार को सोने का भाव रिकॉर्ड नई बुलंदियों पर चला गया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2013 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गुरुवार को सोने का भाव 39,277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो सोमवार को 41,096 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया। इस प्रकार लगातार दो सत्रों में एमसीएक्स पर सोने में 1,819 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया।

हाजिर की बात करें तो गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता के सोने का भाव 39,215 रुपये प्रति 10 ग्राम था जोकि सोमवार को 40,842 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, जीएसटी के साथ सोने का भाव सोमवार को 42,067 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

एमसीएक्स पर सोने का सबसे सक्रिय अनुबंध फरवरी एक्सपायरी अनुबंध रात 9.45 बजे पिछले सत्र से 418 रुपये यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 40,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 41096 रुपये तक उछला।

एमसीएक्स पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 48 रुपये तेजी के साथ 47,575 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान चांदी का भाव 48,660 रुपये प्रति किलो तक उछला।


पेट्रोल, डीजल की कीमतों में छठे दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी

नए साल में लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकता और चेन्नई में 11 पैसे जबकि मुंबई में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.74 रुपये, 78.33 रुपये, 81.33 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 68.79 रुपये, 71.15 रुपये, 72.14 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

एयर इंडिया के निजीकरण के लिए मसौदा ईओआई को अंतिम रूप दिया

केंद्र ने एयर इंडिया के निजीकरण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय विमानन कंपनी के लिए निविदा आमंत्रित करने की ईओआई महीने के अंत तक जारी की जाएगी।

एयर इंडिया के विनिवेश पर मंत्रियों की समिति की मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। बैठक के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह सकारात्मक रहा और लिए गए निर्णयों पर एक बयान जल्द ही जारी किया जाएगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia