अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: दिल्ली में फिर 150 रुपये किलो प्याज, निर्यातकों ने वित्तमंत्री से की मुलाकात 

देश की राजधानी दिल्ली में खुदरा प्याज 150 रुपये किलो तक बिकने लगा है और दाम में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आगामी आम बजट 2020-21 के संबंध में उद्योग, सेवा और व्यापार समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श का आयोजन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में फिर 150 रुपये किलो प्याज

देश के विभिन्न इलाकों में हाल में हुई बारिश के कारण प्याज का दाम फिर आसमान चढ़ने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में खुदरा प्याज 150 रुपये किलो तक बिकने लगा है और दाम में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 112 रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। आजादपुर एग्रीकल्चलर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के एक अधिकारी ने बताया कि अगर अफगानिस्तान से प्याज नहीं आई होती तो दिल्ली में प्याज का भाव आज 200 रुपये किलो तक चला गया था। आजादपुर मंडी में मंगलवार को प्याज की कुल आवक 566.5 टन थी, जिसमें विदेशी प्याज 279.1 टन था।

निर्यातकों ने वित्तमंत्री से मुलाकात की, निर्यात विकास फंड की मांग

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आगामी आम बजट 2020-21 के संबंध में उद्योग, सेवा और व्यापार समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श का आयोजन किया। बैठक के दौरान चर्चा के मुख्य क्षेत्रों में विनियामक वातावरण का निजी निवेश पर प्रभाव, बढ़ती संरक्षणवादी प्रवृत्ति के बीच निर्यात को बढ़ावा देने के उपाय, औद्योगिक उत्पादन, लॉजिस्टिक्स, मीडिया व इंटरटेनमेंट सर्विसेज और आईटी और आईटी सक्षम सेवाएं आदि शामिल रहे।


सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 413.45 अंकों की तेजी के साथ 41,352.17 पर और निफ्टी 111.05 अंकों की तेजी के साथ 12,165.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 113.64 अंकों की तेजी के साथ 41,052.36 पर खुला और 413.45 अंकों या 1.01 फीसदी तेजी के साथ 41,352.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,401.65 के सबसे ऊपरी और 41,005.18 के निचले स्तर को छुआ।

एग्नेस यूएन के 2021 फूड सिस्टम समिट के लिए विशेष दूत नियुक्त

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को 2021 के खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन (फूड सिस्टम समिट) के लिए रवांडा की एग्नेस कालीबाटा को अपना विशेष दूत नियुक्त करने की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से बताया कि शिखर सम्मेलन का उद्देश्य "सभी लोगों को खाद्य प्रणाली के लाभ प्रदान करने के मकसद से दुनिया को गति प्रदान करना, ज्ञान का विस्तार करना और दुनिया भर के देशों और हितधारकों की मदद के लिए दुनिया भर के अनुभवों और नजरियों को साझा करना है।"


भारत में रियलमी ने लॉन्च किया एक्स2 स्मार्टफोन, बड्स एयर वायरलेस

चीनी हैंडसेट मेकर रियलमी ने अपने एक्सेसरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मंगलवार को रियलमी एक्स2 स्र्माटफोन भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया। इसके अलावा कम्पनी ने एन्ड्रॉइड के लिए वायरलेस एयर बड्स 3,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया। रियलमी एक्सटी का एक अपग्रेड, एक्सटी 2 में 2.2 गीगाहट्र्ज सीपीयू के साथ 8एनएम क्रियो ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी चिप दिया गया है। इसमें फोर्थ जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंजन और मैकेनिक विजन फंक्शन दिया गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia