अडानी समूह को लगा एक और झटका! सिटी बैंक के बाद अब इस बैंक ने लोन देने से किया इनकार

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर कई फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से इंटरनेशनल बैंकों ने अडानी समूह के बांड और सिक्योरिटीज लेने से इनकार कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के भंवर में फंसे अडानी समूह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चारों तरफ से अडानी समूह के लिए बुरी खबरें सामने आ रही हैं। अडानी समूह को एक और झटका लगा है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी ने मार्जिन लोन पर कोलेटरल के रूप में अडानी ग्रुप की कंपनियों के बांड को लेने से इनकार कर दिया है। हालांकि स्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इससे पहले  सिटी बैंक और क्रेडिट सूइस जैसे बड़े बैंक कर्ज के लिए अडानी ग्रुप के बांड को कोलेटरल पर लेने से इनकार कर चुके हैं। मतलब यह कि अब यह बैंक अडानी समूह को लोन नहीं देंगे।

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर कई फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से इंटरनेशनल बैंकों ने अडानी समूह के बांड और सिक्योरिटीज लेने से इनकार कर दिया है। अडानी समूह की फर्मों के बॉन्ड होल्डर फाइनेंशियल एडवाइजर्स और वकीलों के साथ बातचीत कर रहे हैं।


उधर, हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद से शेयर बाजार में अडानी समूह के शेयर अर्श से फर्श पर आ गए हैं। पिछले 12 दिन के अंदर अडानी समूह के शेयरों में करीब 60 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। अभी भी अडानी समूह के लिए हालात सुधरे नहीं है। वहीं, अडानी समूह अपने शेयर धारकों यह दिलाशा दिलाने में जुटा है कि सबकुछ ठीक है, आगे हालात बदलेंगे।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या है?

25 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के निष्कर्ष में 88 प्रश्नों को शामिल किया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि अडानी समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी की संपत्ति एक अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े। इसी रिपोर्ट के आने के बाद शेयर बाजार में भूचाल आ गया और देखते ही देखते अडानी ग्रुप के शेयर अब तक करीब 60 फीसदी तक गिर गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Feb 2023, 2:59 PM