अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: 5G की रेस में Airtel ने अंबानी के Jio को पछाड़ा और सोने की कीमत में गिरावट जारी

एयरटेल कमर्शियल नेटवर्क पर 5G टेस्ट करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। एयरटेल ने हैदराबाद शहर में सफलतापूर्वक 5G का डेमोंस्ट्रेशन किया है और सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। सोना लगातार पांचवें दिन फिर से गिरा और कीमत लुढ़कर 49000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

सोने की कीमत में गिरावट जारी, जानिए क्या है आज का भाव

सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। सोना लगातार पांचवें दिन फिर से गिरा और कीमत लुढ़कर 49000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच गई। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट आ चुकी है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में बड़ी मंदी देखने को मिली। पिछले पांच दिनों में सोने की कीमत में बड़ी गिरवट आई है। सोना गिरकर अपने उच्चतम स्तर से 7500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। सोने की कीमत 56300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी थी। अगर इस कीमत से तुलना करें को सोने अपने उच्चतम स्तर से 7500 रुपए तक नीचे लुढ़क चुकी है। गोल्ड फ्यूचर रेट की बात करें तो गुरुवार को MCX पर सोने की कीमत में 0.33% की गिरावट आई। सोना गिरकर 48702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ये लगातार पांचवा दिन है जब सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत में 1% की गिरावट आई और सिल्वर 65866 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image

एयरटेल कमर्शियल नेटवर्क पर 5G टेस्ट करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बना

भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता, भारती एयरटेल ने एक प्रमुख उपलब्धि की घोषणा करते हुए बताया कि यह हैदराबाद शहर में एक वाणिज्यिक नेटवर्क पर लाइव 5जी सेवा का सफलतापूर्वक प्रदर्शन और आयोजन करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। एयरटेल ने अपने मौजूदा लिबरालाइज्ड स्पेक्ट्रम को 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में एनएसए (नॉन स्टैंडअलोन) नेटवर्क तकनीक के माध्यम से किया। अपनी तरह के पहले डायनैमिक स्पेक्ट्रम शेयरिंग का उपयोग करते हुए, एयरटेल ने उसी स्पेक्ट्रम ब्लॉक में 5जी और 4जी को समवर्ती रूप से संचालित किया। इस प्रदर्शन ने सभी डोमेन - रेडियो, कोर और ट्रांसपोर्ट में एयरटेल के नेटवर्क की 5जी तत्परता को सशक्त रूप से मान्य किया है।

मौजूदा टेक्नोलॉजी की तुलना में एयरटेल 5जी स्पीड, दस गुना लेटेंसी और 100गुना कंसीकरंसी देने में सक्षम है। विशेष रूप से, हैदराबाद में, उपयोगकर्ता 5जी फोन पर महज कुछ सेकंडों में एक पूरी फिल्म को डाउनलोड करने में सक्षम थे। इस प्रदर्शन ने कंपनी की तकनीकी क्षमताओं को रेखांकित किया है। हालांकि 5जी अनुभव का पूर्ण प्रभाव, हमारे ग्राहकों के लिए तब उपलब्ध होगा, जब पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा और सरकार की मंजूरी मिल जाएगी।

फोटो : IANS
फोटो : IANS

मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार में गिरावट जारी, 536 अंक टूटा सेंसेक्स

आगामी आम बजट से पहले मुनाफावसूली हावी होने और वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें सत्र में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स पिछले सत्र से 535.57 अंकों यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 46,874.36 पर बंद हुआ और निफ्टी भी बीते सत्र से 149.95 अंकों यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 13,817.55 पर बंद हुआ। जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजार में आई बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला इसलिए लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई।

ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप कुमार जैन ने बताया कि इस समय वैश्विक बाजारों से भी तेजी का कोई संकेत नहीं मिल रहा है और पहले ही बाजार काफी ऊपर जा चुका है, साथ ही आगे आम बजट भी आने वाला है ऐसे में मुनाफावसूली स्वाभाविक है। हालांकि जैन कहते हैं कि बाजार में गिरावट आने के बाद कारोबार का स्वस्थ माहौल बनेगा और फिर निवेशक लिवाली की तरफ मुखातिब होंगे, जिससे सकारात्मक रुझान बनेगा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 575.76 अंकों की गिरावट के साथ 46,834.57 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,518.48 तक फिसला जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 47,172.02 रहा।

फोटो : IANS
फोटो : IANS

पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि पर लगा ब्रेक, कच्चा तेल भी नरम

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दो दिनों से जारी वृद्धि पर गुरुवार को फिर ब्रेक लग गया। उधर, कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई है। पेट्रोल का भाव देश में सर्वाधिक ऊंचाई पर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव गुरुवार को पूर्ववत क्रमश: 86.30 रुपये, 87.69 रुपये, 92.86 रुपये और 88.82 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 76.48 रुपये, 80.08 रुपये, 83.30 रुपये और 81.71 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

होंडा करेंगी लेफ्ट हैंड ड्राइव देशों को नई सिटी कार निर्यात

भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख निमार्ता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने गुरुवार को कहा कि वह हाल ही में लांच की गई 5वीं पीढ़ी की नई होंडा सिटी का निर्यात लेफ्ट हैंड ड्राइव वाले देशों को करना शुरू करेगी। यह पहली बार है जब कंपनी निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल्स का निर्माण कर रही है। एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि इसके जरिये कंपनी भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी। कंपनी ने गुजरात में पीपावाव पोर्ट और चेन्नई में एन्नोर पोर्ट से मिडिल ईस्ट देशों को पहला बैच रवाना करने के साथ ही 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी का निर्यात शुरू कर दिया है। एचसीआईएल अगस्त, 2020 से दक्षिण अफ्रीका को नई होंडा सिटी के राइट हैंड ड्राइव मॉडल्स का निर्यात कर रही है। कंपनी अक्टूबर, 2020 से पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान को भी इसका निर्यात कर रही है।


(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia