5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही देश की जनता को महंगाई का झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें नया रेट

5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही तेल कंपनियों ने फिर से दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल जहां 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ तो डीजल में भी 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। चुनाव नतीजे आने के दो दिन बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। आज पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है। बता दें कि पिछले 66 दिनों से तेल के दाम नहीं बढ़े थे।

दिल्ली में आज पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 90.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़ी और यह 80.91 रुपये प्रति लीटर हो गया।

मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 12-12 पैसे महंगा होकर क्रमश: 96.95 रुपये और 92.55 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में इसकी कीमत 14 पैसे बढ़कर 90.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

डीजल मुंबई में 17 पैसे, चेन्नई में 15 पैसे और कोलकाता में 17 पैसे महंगा हुआ। मुंबई में इसकी कीमत 87.98 रुपये, चेन्नई में 85.90 रुपये और चेन्नई में 83.78 रुपये प्रति लीटर रही।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia