अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: ICICI लोम्बार्ड में हुआ भारती एक्सा का विलय और ऑयल इंडिया को हुआ इतने करोड़ का घाटा

जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारती एक्सा का आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में पूरी तरह से विलय की घोषणा कर दी है और सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल इंडिया लि. को चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में 248.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ICICI लोम्बार्ड करेगी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कारोबार का अधिग्रहण करेगी। बीमा कारोबार को एक शेयर स्वैप सौदे के माध्यम से अधिग्रहीत किया जाएगा। यानी यह पूर्णत: शेयरों की अदला-बदली का सौदा होगा। शुक्रवार देर रात एक नियामक फाइलिंग में, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि दोनों कंपनियों के बोर्ड आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और भारती एक्सा जनरल ने शुक्रवार को मुलाकात की और एक योजना के माध्यम से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में भारती एक्सा के गैर-जीवन (नॉन लाइफ) बीमा व्यवसाय के डीमर्जर के लिए निश्चित समझौतों में प्रवेश करने को मंजूरी दे दी। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के अनुसार, इस सौदे के तहत भारती एक्सा के शेयरधारकों को कंपनी के प्रत्येक 115 शेयरों पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के दो शेयर मिलेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑयल इंडिया को हुआ इतना घाटा, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल इंडिया लि. को चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में शुद्ध घाटा हुआ है। कच्चे तेल की कीमतें उत्पादन लागत से नीचे आने की वजह से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है। कंपनी के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब उसे तिमाही के दौरान घाटा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑयल इंडिया को 248.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 624.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के 44 रैक बनाने का टेंडर किया रद्द

भारतीय रेल ने शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस यानी ट्रेन 18 के 44 रैकों के निर्माण के लिए जारी किए गए टेंडर को रद्द कर दिया। साथ ही कहा है कि एक सप्ताह के भीतर एक नया टेंडर जारी किया जाएगा। 'मेक इन इंडिया' पर फोकस के बीच यह कदम उठाया गया है, क्योंकि इस टेंडर में एक चीनी जॉइंट वेंचर वाले विदेशी बोलीदाता ने भी हिस्सा ले लिया था। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सेट (वंदे भारत) के 44 सेटों के निर्माण के लिए निविदा रद्द कर दी गई है। संशोधित सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया को प्राथमिकता देने) के आदेश के अनुसार एक सप्ताह के भीतर नए सिरे से निविदा जारी की जाएगी।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मुक्त व्यापार क्षेत्र को और अधिक आत्म-निर्णय का अधिकार देगा चीन

अगस्त 2013 में चीनी राज्य परिषद ने शांगहाई में पहले मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की। पिछले सात वर्षों में शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र ने कई उपलब्धियां हासिल कीं और देश के लिए शांगहाई अनुभव प्रदान किये हैं। गत वर्ष यहां लिनकांग नये क्षेत्र की स्थापना भी की गयी, जिसने कुल 2.7 खरब युआन का निवेश आकर्षित किया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र ने व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता, सरकारी कार्यक्षमता के परिवर्तन, वित्तीय खुलेपन और नवाचार आदि क्षेत्रों में अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। 2020 के जून माह के अंत तक शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र में कुल मिलाकर 12 हजार विदेशी उद्यमों ने प्रवेश किया और 37.1 खरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगायी। इस क्षेत्र के आयात निर्यात में निरंतर बढ़ोतरी आयी है, जिसकी रकम शांगहाई के कुल आयात निर्यात रकम के 40 प्रतिशत से अधिक है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

नेपाल में 1 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बहाल होगा

नेपाल सरकार ने लगभग छह महीने बाद एक सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को बहाल करने का फैसला किया है। एक कैबिनेट मंत्री ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेपाल ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के प्रयास में 22 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था। देश ने पहले 17 अगस्त से सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोनोवायरस मामलों के फिर से बढ़ने के बीच इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। देश के वित्त एवं संचार मंत्री युवराज खतिवडा ने शुक्रवार को एक प्रेस मीट में कहा, "संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय 1 सितंबर से शुरू होने वाली उड़ानों के शेड्यूल की सारणी प्रकाशित करेगा।" अब तक, केवल मानवीय उद्देश्यों के लिए और चिकित्सा उपकरणों के वितरण के लिए चार्टर्ड उड़ानों की अनुमति थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia